समसारा विद्यालय के प्रतिनिधि शामिल हुए डि जास्टर मैनेजमेंट की कार्यशाला में समसारा विद ्यालय , ग्रेटर नॉएडा.

दिनांक 14/03/2017 – समसारा विद्यालय के प्रबंधकीय अधिकारी ग्रुप कैप्टेन अनिल पांडेय जी ने मंगलवार को नॉएडा में स्थित डिजास्टर मैनेजमेंट (DISASTER MANAGEMENT ) की तरफ से आयोजित कार्यशाला में भाग लिया । जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी , फायर ब्रिगेड अधिकारी और सभी 101 विद्यालयों की प्रधानाचार्याओं ने भाग लिया | जिसका मुख्य उद्देश्य था विद्यालयों में समय – समय पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कार्यवाही करना या भिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करवाना । जिससे कि विद्यार्थी आपातकालीन स्थितियों के आने पर सही व् उचित कार्यवाही कर अपनी व् अपने साथियों की रक्षा कर सके । इस कार्यशाला के तहत गौतम बुद्ध नगर के जिलाअधिकारी डॉक्टर एन. पी. सिंह जी ने यह आदेश दिया कि अप्रैल माह के अंत में नॉएडा व् ग्रेटर नॉएडा के सभी विद्यालय इस तरह की किसी भी गतिविधि का आयोजन अपने-अपने विद्यालयों में करें । यह इसलिए भी आवश्यक है कि दिल्ली व् एन . सी . आर के सभी क्षेत्र सिस्मिक जोन चार के अन्तर्गत आते हैं , जो कि भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र हैं | भिन्न ड्रिलों के जरिये विद्यार्थी ऐसी परिस्थितियों में सजग रहना सीखें और बिना घबराये इनका सामना करना सीखें । समसारा विद्यालय समय – समय पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देने हेतु इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करता आया है । विद्यालय के दौरान ही अचानक फायर ड्रिल व् भूकंप ड्रिल का सजीव आयोजन होता आया है । जिससे कि समसारा विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी प्रत्येक आपातकालीन स्थिति का सामना करने में सक्षम बन सके और ऐसी परिस्थितियों में अपने आत्मबल पर अडिग रहे ।

Share