रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा गलगोटिया यूनिवरसिटी ग्रेटर नोएडा में मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्त दान शिविर में 362 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।
क्लब के अध्यक्ष कपिल गुप्ता व रोटरी डिस्ट्रिक 3012 के रक्तदान कमेटी के चैयरमेन सौरभ बंसल ने बताया शिविर में 435 छात्र ,छात्राओं , कॉलिज स्टाप व रोटेरियन ने रजिटेशन कराया जिनमे 73 सदस्य हीमोग्लोबिन , वजन कम या BP सही न हो पाने के कारण रक्त दान नही कर पाये।क्लब महासचिव विनोद कसाना व महासचिव इलेक्ट के के शर्मा ने छात्र व छात्राओं को रक्त दान करने के लिए जागरूक किया व रक्तदान करने के फायदे स्कूल के छात्रों को बताये रक्त दान करने वाले व्यक्ति कई खतरनाक रोगों से बच सकते है जैसे हाई BP, मोटापा, कैंसर ,कॉलस्ट्रॉल, आदि रोगों से । स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 3 बार रक्त दान करना चाहिये रक्त दान करने वाले व्यक्ति की औसत आयु भी बढ़ जाती है ।
एक यूनिट रक्त से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है । शिविर में डिप्टी रजिस्ट्रार नितिन शर्मा जी ने विशेष सहयोग दिया। आज के शिविर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ऍम पी सिंह मनोज गर्ग सौरभ बंसल कपिल गुप्ता विनोद कसाना प्रिती अग्रवाल के के शर्मा अमित राठी अशोक अग्रवाल विनय गुप्ता आदि रोटेरियन्स ने सहयोग किया।