टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज यानी बृहस्पतिवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का पहला दिन है। 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज पहला दिन है।
देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए आज शाम 4 बजे महामहिम राष्ट्रपति ग्रेटर नोएडा आएंगी।
बैंकों से संबंधित सभी जानकारी एक ही छत के नीचे
आपको बता दें कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कई दिग्गज बैंकों ने भी अपना स्टॉल लगाया है। बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने अपना स्टॉल लगाया है।
टेन न्यूज संवाददाता रंजन अभिषेक को बातचीत में बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रतिनिधि सोनम तेवतिया ने कहा कि ” बैंकों से संबंधित कोई भी जानकारी हो हम यहां मुहैया कराते हैं। ऋण लेना हो या अकाउंट खुलवाना हो सभी जानकारी यहां उपलब्ध कराई जाती है।”
साथ ही उन्होंने कहा कि ” अगर कोई आगंतुक अभी के अभी खाता खुलवाना चाहते हैं तो उन्हें बैंक के शाखा में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि यहीं उनका खाता खोल दिया जाएगा।”
तो, यदि आपके मन में बैंकों से संबंधित कोई प्रश्न हो तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के हॉल नंबर -04 में आकर पूछ सकते हैं। यहां अलग अलग बैंकों के स्टॉल लगे हुए हैं।।