आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी में हुए लिफ्ट हादसे का दोषी गिरफ्तार, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क,

ग्रेटर नोएडा, (20/09/2023): आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी में लिफ्ट गिरने की घटना में फरार चल रहे आरोपी राहुल (गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0 के मैकेनिकल फोरमैन) उम्र 40 वर्ष को सोमवार को बिसरख पुलिस ने आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गी झोपड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार, 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया‌ था। हादसे में कुल आठ मजदूरों की मौत हो गई।

मृतक मजदूर की पहचान इस्ताक अली उम्र 23 वर्ष, अरूण तांती मंडल उम्र 40 वर्ष, विपोत मंडल उम्र 45 वर्ष, आरिस खान उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई थी और 05 व्यक्ति क्रमशः अरवाज उम्र 19 वर्ष, कुलदीप उम्र 20 वर्ष, मानअली उम्र 20 वर्ष, मौहम्मद अली खान उम्र 18 वर्ष, कैफ घायल हो गए थे जिनको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें 16 सितंबर को चार लोगों की अरवाज, कुलदीप, मानअली व मौहम्मद अली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी और मौहम्मद कैफ का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना में दोषी गिरफ्तार आरोपी राहुल जो कि गिरधारी लाल कन्ट्रेक्शन प्रा0लि0 कम्पनी का मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत है, तथा कम्पनी की कन्सट्रक्शन साईट पर लगी सभी लिफ्ट की देखरेख /रिपेयरिग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी आरोपी राहुल की है। लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी, फिर भी जानबूझकर खराब लिफ्ट को सही कर-कर अपनी मर्जी से बारिश होने के बाबजूद भी चलाते रहा। जबकि लिफ्ट कम्पनी इन्सपेन्टेक प्रा0 लि0 के द्वारा बारिश में लिफ्ट न चलाने के पूर्व में निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद इनके द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई और यह दुखद घटना घटित हुई।।

Share