गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में मतगणना कार ्मिकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित

आज गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में मतगणना कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर ने प्रतिभाग किया.प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एन पी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्मिक भारत निर्वाचन निर्वाचन के आदेशों का अनुपालन करें तथा मतगणना की सुचिता और पारदर्शिता प्रत्येक दिशा में बनाए रखें. मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र कुमार भाटिया ने पावर पॉइंट के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को विस्तार समझाया . उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंट के लिए आवश्यक रूप से मतगणना दिवस के 3 दिन पूर्व 5:00 बजे तक फार्म 18 तथा फोटो सहित मतगणना एजेंट नियुक्ति के लिए आवेदन कर दें . एक उम्मीदवार का एक टेबल पर एक बार में एक मतगणना एजेंट ही उपस्थित रह सकता है .श्री भाटिया ने बताया सभी मतगणना कार्मिक आवश्यक रूप से 11 मार्च को प्रात 6:00 बजे फूल मंडी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें .मोबाइल मतगणना हाल में प्रतिबंधित है इसलिए मोबाइल लेकर न आए. श्री भाटिया ने बताया की मतगणना 14 टेबलों पर की जाएगी तथा एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर की होगी जिस पर पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. पहले चक्र में मतगणना पोस्टल बैलेट की जाएगी. नोएडा विधानसभा में 35,दादरी विधानसभा में 30 और जेवर विधानसभा में 25 चक्रों की मतगणना की जाएगी. मतगणना के चक्रवार परिणामों की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को ऑनलाइन दी जाएगी. प्रशिक्षण के समय श्री माखन लाल गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी, श्री कुमार विनीत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ,जिला विकास अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहें.

Share