ड्राई फ्रूट घोटाले का आरोपी मोहित कुमार गोयल पर न्यायालय की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की संपत्ति कुर्क

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01/08/2023): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार, 1 अगस्त को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल की अवैध रुप से अर्जित 30,00000 रु0 को सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए।

कुर्क की गयी सम्पत्ति

कुर्क की गयी सम्पत्ति मोहित कुमार गोयल के सहयोगी रिशु कुमार उर्फ रिशु सिंह के नाम मुथुट फाइनेंस लिमिटिड की विभिन्न ब्रांचो में जमा की गई चार सम्पत्ति गोल्ड लोन के रुप में है।

नोएडा सेक्टर 18 स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 56.900 ग्राम‌
नोएडा होशियारपुर स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में गिरवी रखे गये गोल्ड 41.400 ग्राम व गाजियाबाद इंद्रापुरम स्थित मुथूट फाईनेंस लिमिटेड में क्रमशः 42.200 ग्राम, 187.100 ग्राम, 138.500 ग्राम गिरवी रखकर लोन (क्रमशः लोन सं0 एमडीएल-4136, एमडीएल-1265, एमडीएल-3148, एमबीएस-38, एमएचपी-585) जिसकी कुल सम्पत्ति करीब 30,00000 रु0 को कुर्क किया है।

बता दें कि 2700 करोड़ के ड्राई फ्रूट घोटाले का मुख्य आरोपी मोहित कुमार गोयल पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई जारी है।।

Share