भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में वृक्षारोपण करते जवान

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 39वीं वाहिनी लखनावली गॉव सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के वाहिनी परिसर में दिनांक-25.02.17 को श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी द्वारा बल सभी सदस्यो के साथ (वृक्ष लगाओ देष बचाओ अभियान के तहत) वृक्षारोपण किया गया। सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर ने सभी जवानो को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि देष में इतना प्रदूषण बढ गया है कि उसको कम करने के लिए वृक्ष लगाना बहुत ही जरूरी है, इसके लिए वाहिनीं व बल के प्रत्येक पदाधिकारी के परिवार जनों को कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण षिषु की भाँति करना चाहिए जिससे अप्रत्यक्ष रुप से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिल सकें।

श्री राजेष कुमार तोमर सेनानी, 39वीं वाहिनी सदैव पर्यावरण को लेकर अत्यन्त सजग रहते हैं, यह राजेष कुमार तोमर, सेनानी का ही सदृढ़ निष्चय है कि यह परिसर हरे-भरे वृक्षो से भरा हुआ हैं। उनके विचार है कि वृक्षो के माध्यम ही पर्यावरण का संतुलन को बनाया जा सकता हैं एवं यदि बल के सभी जवान अपने-अपने घरो में वृक्ष लगाए और अपने आस-पडोस के लोगो को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करे तो हर जगह हरियाली होगी जिससे सभी को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। वृक्ष लगाने से पर्यावरण तो शुद्व होता ही है साथ ही प्रदूषण से होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों जैसे-अस्थमा, आंखो में जलन, फेफडो का इंफेक्षन, स्मनामउपंए पूलमोनरी केन्सर आदि से भी मुक्ति मिलती हैं।

Share