जलापूर्ति बाधित होने पर तत्काल दुरुस्त करें : एसीईओ ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन ने मंगलवार को जन सुनवाई की। इस दौरान सेक्टर ज्यू वन में पानी की लाइन टूटने और जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत सामने आई, जिस पर एसीईओ ने जल विभाग को निर्देश दिया कि जलापूर्ति से जुड़ी टीम अलर्ट पर रहें। शहर में कहीं भी जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत मिले, तो उसे तत्काल दूर करें। अगर इस कार्य में लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में निवासियों ने ग्राम बिसरख में आबादी भूखंड का आवंटन, सेक्टर ओमीक्राॅन-1 में नालियों की सफाई आदि की समस्याएं भी सामने रखीं। एसीईओ ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसीईओ आनंद वर्धन ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी रिहायशी सेक्टरों से नियमित तौर पर कूड़ा उठाया जाना चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसके अलावा किसानों के 6% प्लॉट शीघ्र विकसित करने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम आरके देव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Share