टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 मई 2023): यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतगणना जारी है। दादरी नगर पालिका परिषद की मतगणना मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। वहीं दादरी नगर पालिका परिषद की मतगणना में प्रथम चरण के रूझान आ गए। परिमाण में दादरी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गीता पण्डित समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अयूब मलिक से 1,272 से आगे चल रही है। जबकि कुल वोट 13222 हैं
दादरी नगर पालिका परिषद में पहले नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी गीता पण्डित को 6023 वोट, दूसरे नंबर पर समाजवादी प्रत्याशी अयूब मलिक को 4751 वोट, तीसरे नंबर पर बहुजन पार्टी प्रत्याशी रविन्द्र सिंह को 1238 वोट जबकि अन्य निर्दलीय प्रत्याशी कालूराम को 311 वोट, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार शर्मा को 265, राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी आजाद मालिक को 173 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी रिजवाना को 134 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी जगभूषण को 107 वोट, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रीता को 76 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजू देव सागर को 63 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश कुमार को 41 वोट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी साबूदीन को 5 वोट और नोटा को 35 वोट मिले हैं। कुल वोट 13222 हैं।
तीन जगहों पर बनाए गए हैं मतदान केंद्र
दूसरे चरण के मतगणना के लिए जनपद में तीन जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दादरी नगर पालिका परिषद की मतगणना के लिए मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी, नगर पंचायत दनकौर एवं नगर पंचायत बिलासपुर की मतगणना के लिए किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर और नगर पंचायत जेवर, नगर पंचायत जहांगीरपुर एवं नगर पंचायत रबूपुरा की मतगणना के लिए जनता इंटर कॉलेज जेवर को मतगणना केंद्र बनाया गया है।
मतगणना जारी
जनपद के तीनों मतगणना केंद्र पर मतगणना जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 2 बजे तक मतगणना संपन्न हो जाएगा।।