तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लगभग 2.75 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/05/2023): शुक्रवार, 05 मई को थाना बीटा-2 पुलिस ने बीट पुलिसिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपी वीरेन्द्र प्रसाद जोशी और जयपाल को अल्फा-1 मैट्रो स्टेशन के निकास गेट थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 07 अप्रैल को वादिया ने अपने पति जो वर्तमान में किराये पर एनआरआई सिटी निकट परीचौक, ग्रेटर नोएडा में रहते हैं, को हार्ट की बामारी तंत्र मंत्र की विद्या से ठीक करने के प्रपंच में फसाकर 2.75 करोड रूपये की ठगी करने वाले गिरोह सरगना मौहम्मद फैजान, उसकी पत्नी जोहा हिमायूँ, विशाल, हिमांशु भाटी, मोनी उर्फ मोना, वीरेन्द्र प्रसाद जोशी तथा जयपाल, संजय शर्मा के खिलाफ धारा 420/406/342/386 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें से गिरोह के सरगना गुरू मौहम्मद फैजान व उसकी पत्नी जोहा हिमायूँ, मोनी उर्फ मोना व विशाल को गिरफ्तार कर को घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप लेनोवो, दो चैक बुक, दो चैक हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रूपये के व मनोरंजन बैंक के 1,400 रूपये के 1,139 नोट व 400 रूपये के 227 नोट एवं 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। सह आरोपी वीरेन्द्र प्रसाद जोशी व जयपाल तब से ही मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहे थे। जिनको आज बीटा पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर अल्फा-1 मैट्रो स्टेशन के निकास गेट थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।

Share