नॉलेज पार्क -2 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक होगी मेट्रो कनेक्टिविटी, जानें पूरी डिटेल्स

Noida Metro

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 अप्रैल 2023): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। सितंबर 2024 तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री सेवा शुरू हो जाएगी। यात्रियों के आवागमन को और सुलभ बनाने के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली मेट्रो रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कनेक्टिविटी तैयार करने की योजना है। डीपीआर डीएमआरसी द्वारा तैयार किया जा रहा है। डीएमआरसी जून तक यमुना प्राधिकरण को डीपीआर सौंप देगी। क्योंकि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है फिर एयरपोर्ट को ट्रायल के लिए सौंपा जाएगा। अगले साल 2024 सितंबर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू हो जाएगी।

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए दो चरणों में डीपीआर तैयार की गई है। पहले पहले चरण में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क-2 तक मेट्रो कॉरिडोर की डीपीआर यमुना प्राधिकरण को मिल चुकी है। वहीं दूसरे चरण में नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो संचालन के लिए डीपीआर तैयार हो रही है।।

Share