गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 28 नए कार्यक्रमों की हुई शुरुआत, सभी 135 कोर्स के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 अप्रैल 2023): शहर के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए 28 नए कार्यक्रमों की शुरुआत की है, जिसके बाद अब विश्वविद्यालय में कार्यक्रमों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। इन कार्यक्रमों में कुल 3995 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

वहीं विभिन्न कोर्स में विश्वविद्यालय ने तीन फीसदी का इजाफा किया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शुरू किए गए 28 कार्यक्रमों में 830 सीटें हैं।

इन कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

प्रमुख रूप से एमटेक, एमकॉम, इंटीग्रेटेड एमटेक- बीटेक, एमएससी फिजिक्स, बीएससी-बीएड, बीए-बीएड सहित अन्य कई कोर्स की शुरुआत की गई।।

Share