सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ भारतीय नववर्ष उत्सव उमंग-2080 का शुभारंभ, कई दिग्गजों ने की शिरकत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22/03/2023): भारतीय नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2080 के शुभारम्भ के अवसर पर भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अंतर्गत भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग-2080 का आयोजन अवध ग्रीन्स, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।

बता दें कि इस वर्ष यह सांस्कृतिक मेला उमंग 2080 का आयोजन दो दिवसीय 21-22 मार्च 2023 से विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सांस्कृतिक मेले और प्रतियोगिताओं का उद्घाटन राकेश अग्रवाल, निदेशक, कुंज बिहारी ग्रुप ने नारियल फोड़ कर किया। पहले दिन मेहंदी, इंद्रधनुष और मिले सुर मेरा तुम्हारा गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे। सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया कि हमें गुलामी की मानसिकता छोड़कर अपने उत्सवों को मनाना चाहिए। पर्व आयोजन समिति का यह प्रयास सराहनीय है, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए। मेले में दिल्ली की पार्टी ने भजन संध्या और आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया।

मुख्य वक्ता विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिन्दू परिषद ने हिन्दू नववर्ष के वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि विक्रमी संवत्सर भारतीय कालगड़ना का प्रथम दिन है, इस दिन ही प्रजापति ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। इस दिन ही सम्राट विक्रमादित्य द्वारा शंको पर पूर्ण विजय प्राप्त कर नवसंवत का शुभारम्भ हुआ, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ और स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई।

संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम् हेडगेवार की जन्म तिथि भी इसी दिन है और प्रथम नवरात्री व्रत भी इसी दिन से प्रारम्भ होते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अगले दिन ( दूसरे दिन ) चित्रकला, रंगोली और नृत्य प्रतियोगिताऐं होंगी और कवि सम्मेलन भी आयोजित की गई है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी क्षेत्रवासियों से भारतीय नववर्ष को धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया। मेले में सभी पदाधिकारी देवीशरण शर्मा ओम प्रकाश गुप्ता, कुलदीप शर्मा, मनोज गर्ग, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल, प्रोफ विवेक कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Share