बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपने हर्बल फूड पार्क का किया भूमि पूजन

आज ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर 20 बी में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपने हर्बल फूड पार्क का भूमि पूजन किया। जिसमे बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण हबन कर पूजन किया । पतंजलि आयुर्वेद ने यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे 455 एकड़ जमीन ली है, जिसमें 1400 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। स्थानीय युवाओं के लिए इस हर्बल पार्क के लिए पतंजलि ने 8907 नौकरियां निकाली हैं। विभिन्न पदों पर इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।दूसरी ओर, इस पूरे प्रोजेक्ट के जरिए पतंजलि 80 हजार डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जाॅब देगी। फूड पार्क में सब्जियों से बनने वाले उत्पाद, अनाज के उत्पाद, घी, जूस और सैकड़ों टन तेल का उत्पादन हर रोज किया जाएगा। उधर, आज सुबह हुए भूमि पूजन में भूमि पूजन में जिलाधिकारी एनपी सिंह और यमुना आॅथोरिटी के सीईओ डाॅ अरूणवीर सिंह शामिल हुए।आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने भी हिस्सा लिया।

Share