फिल्म RRR के “नाटू-नाटू” गाने ने जीता ऑस्कर, क्या बोले गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधि

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13/03/2023): एसएस राजामौली की RRR फिल्म के “नाटू – नाटू ” गाने ने ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किया है। आरआरआर फिल्म के ‘नाटू – नाटू’ गाने ने ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फीचर फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। साथ ही “नाटू – नाटू” के साथ, कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा द्वारा नेटफ्लिक्स की ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ ने ऑस्कर जीता है।

वहीं ‘नाटू – नाटू’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ को आॅस्कर मिलने के बाद देश में खुशी और गर्व का माहौल है। सभी देशवासी दोनों को बधाई दे रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधियों ने भी एक अनोखे अंदाज में बधाई दी है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा ने ट्विट कर लिखा है कि “गर्व के क्षण 🇮🇳
#Oscar2023 में भारतीय फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ गीत और शार्ट फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने पर इन फिल्मों से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई।”
आपकी इस उपलब्धि पर हम सभी देशवासियों को गर्व है।”

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने ट्विट कर लिखा है कि”Proud moment for India as Naatu Naatu’ from ‘#RRR’ wins the Oscar for Best Original Song and Kartiki Gonsalves and Guneet Monga’s ‘The Elephant Whisperer’ bags #Oscars    award for Best Documentary Short Film”

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्विट कर लिखा कि “INDIA’s first ever #Oscar    in the Best Song Category! #NaatuNaatu!
Congratulations to the entire #RRR team.”

“Congratulations to the Director @EarthSpectrum @guneetm & entire team of #TheElephantWhisperers for winning Best Documentary Short film.”

Share