नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम, मृतक के परिवार ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01 मार्च 2023)

नोएडा एक्सप्रेसवे पर बुधवार शाम में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। बता दें कि आज सुबह पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जेपी अमन हाउसिंग सोसाइटी के समीप एक गाड़ी में लहूलुहान स्थिति में एक युवक पड़ा मिला। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उक्त युवक की मौत सड़क एक्सीडेंट के कारण हुई है। लेकिन परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत है कारोबारी की हत्या की गई है। इसीलिए मृतक के परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठे थे।

इस बाबत नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि शाम में कुछ देर परिजन सड़क पर बैठे थे, अब मामला शांत हो गया है और उसका दाह संस्कार हो चुका है।

क्या है पूरा मामला

नॉलेज पार्क थाना अंतर्गत जेपी अमन सोसाइटी के पास एक कार सवार व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उस क्षतिग्रस्त कार में वह कार चालक लहूलुहान स्थिति में पड़ा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि मौके पर बुधवार की सुबह तकरीबन 3 बजे जब पुलिस पहुंची उसके बाद उक्त कार चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अबतक प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट ही लग रहा है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share