टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22/02/2023): ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस में आग लग गई। पर चालक और परिचालक की सूझबूझ ने सभी यात्रियों की जान बचाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बता दें कि मंगलवार को एक्सप्रेस वे के जीरो प्वॉइंट से लगभग 7 किमी पहले गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने पर बस के इंजन में से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुएं से आग की लपटे उठने लगी। बस में सवार करीब 45 यात्री में सवार थे। बस में आग की लपटों को देखकर यात्रियों में कोहराम मच गया।
फिर बस चालक और परिचालक ने तुरंत बस रोक कर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। और फिर अन्य लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। चालक और परिचालक ने सूझबूझ से काम लेकर सभी यात्रियों की जान बचाई।