शहर में सिटी बसों का संचालन शुरू, इन पांच रूटों पर दौड़ेगी सिटी बस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/01/2023): ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशी की खबर है। ग्रेटर नोएडा में बुधवार,1फरवरी से एक महीने बाद सिटी बस सेवा शुरू हो गई है। जिसमें 1 महीने बाद चली सिटी बसों में करीब 250 यात्रियों ने सफर किया।

बता दें कि बुधवार से सिटी बसें ग्रेटर नोएडा शहर और गांव के पांच रूटों पर एक महीने के बाद फिर से अपने पुराने समय से सड़कों पर दौड़ती दिखाई दी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सिटी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ बस सेवा के लिए तीन माह का करार किया है।

इन पांच रूटों पर दौड़ेगी सिटी बस

• पहला रूट ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो ननुआ राजपुर से दनकौर रोड, कनारसी पुल, कासना बस डियो, ओमीक्रान गोलचक्कर, सैक्टर वीटा वन (एटीएस गोल चक्कर), तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, कलक्ट्रेट, परी चौक, कासना बस डिपो तक होगा।

• दूसरा रूट ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो ननुआ राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय सिग्मा-4 गोल तिलपता चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, बिसरख पुलिस लाइन कलक्ट्रेट, पी-3 गोल चक्कर, कासना बस डिपो तक होगा।‌

• तीसरा रूट कासना बस डिपो से सेक्टर सिग्मा दो व चार गोलचक्कर, सेक्टर 36, 37 गोलचक्कर, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, जगत फार्म, शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटिया कालेज, यमुना प्राधिकरण, पी-3 गोल चक्कर, कासना बस डिपो तक होगा।‌

• चौथा रूट घरबरा गांव से कासना बस, डिपो घरबरा गांव, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, जिम्स अस्पताल, कासना गांव, गलगोटिया कालेज, शारदा विश्वविद्यालय, विप्रो गोलचक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन कासना बस डिपो तक रहेगा।

• पांचवां रूट कुलेसरा से कासना बस डिपो हिंडन पुल कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर चौक, कलक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, रायन स्कूल, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, रिटौरी, डाढ़ा, सिग्मा चार, कासना बस डिपो तक होगा।

इन पांच रूट पर पहले की तरह ही 10 बसों का संचालन होगा और पांच रूटों पर प्रतिदिन करीब 2 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।।

Share