दिनांक 27 से 30 जनवरी को चण्डीगढ़ के डी ए वी कॉलेज में राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ओफ इण्डिया के माध्यम से किया गया था । जिसमें 22 राज्यों के 300 से अधिक डान्स स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने भागीदारी की ।
प्रतियोगिता में एकल , समूह , व मुख्य आकर्षण डान्सिंग सूपर मोम का वर्ग रहा ।
सूपर मोम वर्ग में विभिन राज्यों से चयनित 25 से अधिक सूपर मोम ने भागीदारी की इन सबके मध्य अल्फ़ा 1 ग्रेटर नॉएडा निवासी ( श्रीमती ललिता शर्मा ) ने दूसरा स्थान , ईएसए प्लेटिनम सोसायटी निवासी ( श्रीमती सपना यादव ) ने तीसरा स्थान हासिल किया साथ ही ग़ाज़ियाबाद निवासी श्रीमती सोनू राणा ने प्रथम स्थान जीतकर नैशनल डान्सिंग सूपर मोम 2016-17 तक का तीनो ख़िताब जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है ।
उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ke महासचिव रजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में 51 डान्स खिलाड़ियों ने भागीदारी कर
उत्तरप्रदेश ने कुल 28 गोल्ड , 9 सिल्वर , 7 ब्रॉंज़ और समूह नृत्य में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान हासिल करके ऑल ओवर इण्डिया चैम्पियन का ख़िताब हासिल किया ।
उत्तर प्रदेश की जीत में जी बी नगर के 10 गोल्ड , 5 सिल्वर , 3 ब्रॉंज़ मेडल का मुख्य सहयोग रहा ,
जिले के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।
अमृता श्री नम्बिअर – कांस्य पदक- ( 11 – 14 क्लासिकल डांस) उर्शु लाईन कान्वेंट स्कूल ,
अर्नवि श्रीवास्तव – दो रजत पदक ( 11 – 14 क्लासिकल और हिपहॉप डांस ) दिल्ली पब्लिक स्कूल ,
सुहानी यादव- स्वर्ण पदक- ( 11 – 14 हिपहॉप डांस) रयान इंटरनेशनल स्कूल ,
आदित्य राज -स्वर्ण पदक-( 7 – 10 हिपहॉप डांस) रयान इंटरनेशनल स्कूल ,
विक्की गौतम – रजत पदक -(15 – 18 हिपहॉप डांस) विवेकानंद स्कूल दनकौर ,
साक्षी प्रिया- स्वर्ण पदक -(7 -10 फोक डांस) सेंट जोजेफ स्कूल , सुप्रिया – स्वर्ण पदक- (15-18 फोक डांस ) रयान इंटरनेशनल स्कूल,
तनिषा कोशिक- रजत पदक – ( 11-14 बॉलीवुड डांस ) ब्रेन ट्री स्कूल,
आँचल सेंगर – स्वर्ण पदक -( 11-14 कंटेम्पररी डांस ) उर्शु लाइन कान्वेंट स्कूल ,
अविरल अग्गार्वाल – कांस्य पदक – (7 -10 बॉलीवुड डांस ) दिल्ली पब्लिक स्कूल ,
श्रेया मंगल – दो स्वर्ण पदक- ( 18 वर्ष से ऊपर हिपहॉप और क्लासिकल ) दादरी,
शुभांगी शर्मा – स्वर्ण पदक – ( 18 वर्ष से ऊपर कंटेम्पररी डांस ) रामेश कॉलेज ,
राधिका बंसल- स्वर्ण पदक- (15 – 18 कंटेम्पररी डांस ) फादर अग्नल ,
निकिता साइनाथ – स्वर्ण पदक – ( 15 – 18 क्लासिकल ) रामेश इंटरनेशनल स्कूल । उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर और मुख्य सरक्षक अशोक श्रीवास्तव जी व गौतम बुद्ध डान्स स्पोर्ट्स संघ की अध्यक्ष श्री मति अंजु कोहली व सचिव रविकान्त ठाकुर ने बधाई देते हुए ढेरों शुभकामनाएँ दी । और आभार व्यक्त करते हुए मार्च माह में सम्मानित करने की घोषणा की ।