ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी की योजना की लांच

Gnida

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वाणिज्यिक, संस्थागत व आईटी/आईटीईएस प्लॉट की स्कीमें लांच कर दी है। 12 दिसंबर से ब्रोशर डाउनलोड करने व पंजीकरण कराने की सुविधा शुरू हो गई है। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 02 जनवरी है। तीनों ही योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। ई-ऑक्शन के जरिए आवंटन होगा।

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लांच हुई 26 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना में चार एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये प्लॉट सेक्टर 10, 12, डेल्टा वन, पी वन, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, टेकजोन-7, ईकोटेक-12, अल्फा-टू और डेल्टा टू में स्थित हैं। ये प्लॉट 2313 वर्ग मीटर से लेकर 12 हजार वर्ग मीटर तक के हैं। प्राधिकरण ने 12 संस्थागत भूखंडों की योजना भी लांच कर दी है। सेक्टर चाई फोर स्थित भूखंड पर धार्मिक स्थल, सेक्टर 10 के भूखंड पर नर्सरी स्कूल, नॉलेज पार्क थ्री व फाइव के भूखंडों पर वोकेशनल इंस्टीट्यूट, टेकजोन टू में विवि, नॉलेज पार्क थ्री में मेडिकल इंस्टीट्यूट, नॉलेज पार्क फाइव व म्यू में हॉस्पिटल और ओमेगा वन स्थित भूखंड पर नर्सिंग होम बनाए जा सकते हैं। तीसरी स्कीम आईटी/आईटीईएस के नौ भूखंडों की है। सेक्टर टेकजोन स्थित ये भूखंडों 4047 वर्ग मीटर से लेकर 40472 वर्ग मीटर तक के हैं। 12 दिसंबर से इन तीनों ही योजनाओं के ब्रोशर डाउनलोड करने और पंजीकरण की सुविधा शुरू हो गई है। इन तीनों योजनाओं में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 02 जनवरी और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 है। 06 जनवरी 2023 तक ही डॉक्यूमेंट जमा किए जाएंगे। ई-ऑक्शन के जरिए ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इन भूखंडों पर आवंटन से एक माह में पजेशन मिल जाएगा। इन स्कीमों में एसबीआई पोर्टल (https://etender.sbi/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन स्कीमों का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (http://www.greaternoidaauthority.in/) पर भी दिए गए हैं।

Share