सतवीर गुर्जर ने कहा की विकाश केवल बसपा सरक ार में ही होता है और क्षेत्र की जानता भी जानती है

​​
सतवीर गुर्जर ने कहा की विकाश केवल बसपा सरकार में ही होता है और क्षेत्र की जानता भी जानती है।
आज बसपा के दादरी प्रत्याशी सतवीर गुर्जर ने किया विभिन्न गाँवो का दौरा जैसे गिरधरपुर विशलूनी खेडा, धर्मपुरा स्केनर डेरी मच्छा व बादलपुर आदि गाँवो में किया जनसंपर्क में मिल रहा है भारी समर्थन इस मोके पर सतवीर गुर्जर ने कहा कि पूर्व में बीजेपी और सपा की सरकार रही है। उन दोनों सरकारो ने ना तो किसानों की आबादी छोड़ी ना ही किसानों को आबादी के प्लाट दिए और क्षेत्र के किसी भी गांव में सेक्टर की तर्ज पर विकास हुया है। जब 2007 में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी। हमने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया था। जिससे बहन जी ने तत्काल आदेश दिया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में प्रत्येक गांव का सेक्टर की तर्ज पर विकाश और किसानों की आबादी ,बैकलीज प्लाट आवंटन किया जाये। इस मोके पर संजीव त्यागी ,विजयपाल प्रधान ,अशोक प्रधान आदि लोग मौजूद रहे