गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे साप्तहिक लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन व् गौतम बुद्ध की प्रार्थना द्वारा सोमवार को हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार राय ;रजिस्ट्रार जीण् बीण् यूद्ध व् प्रो अनिल कुमार गौतमए डीन स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड आईण् सीण् टी ने की व् बताया एक तकीनीक शिक्षक को सैद्धांतिक से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ आईण्सीण्टीए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के द्वितीय सभागार मे कराया जा रहा है। कार्यक्रम मे पूरे देश के विभिन्न राज्यों के सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े 200 से अधिक शिक्षकए शोधार्थीए शिक्षाविदए सूचना और प्रौद्योगिकी पेशेवर व् इंजीनियर्स भाग लेने पहुंचे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोण् केण् केण् अग्रवाल चांसलरए केण्आरण् मंगलम विश्वविद्यालय गुड़गांवए और संस्थापक कुलपति आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली ने बताया की कैसे भारत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मे विश्व के अग्रणी देशों को मात कर रहा हैए वो युग दूर नहीं जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस खुद ही एक दुसरे को काम करने के लिए आदेशित करेंगी। बीस वर्षों बाद मोबाइल की बैटरी खुद ही रेडिएशन्स से चार्ज हो जाएगी बिना किसे चार्जर के उपयोग के। कार्यक्रम की संयोजक डॉण् नीता सिंह व् डॉण् विदुषी शर्मा ने बताया की इस लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आईटी पेशेवरोंए इंजीनियर्सए संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं के बीच सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तकनीक के विकास को बढ़ावा देना व् प्रोत्साहित करना है। श्रीमती आरती गौतम दिनकर ने कार्यक्रम को कॉर्डिनेटर किया। मीडिया कॉर्डिनेटर श्री गौरव तिवारी ने बताया की कार्यक्रम मे प्रोण् डीण् आरण् भास्कर ;दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयए नई दिल्लीद्धएप्रोण् श्वेता आनंदए डॉण् कृति प्रियाए डॉण् राखीए प्रोण्ऍम ऍम सुफ़यान बेगए डॉण् शबाना उरूजए डॉण् राजेश मिश्र ए डॉण् गुरजीत कौर ए डॉण् नावेद रिज़वीए डॉण् संदीप शर्माए डॉण् प्रदीप तोमरए डॉण् आर बी सिंहए श्री दीपक पवारए डॉण् त्रिपाठीए डॉण् बघेल सहित स्कूल ऑफ़ आई सी टी के कई शिक्षक मौके पर मौजूद रहेए कार्यक्रम शिक्षण कार्य मे एक नयी अभिरुचि उत्पन्न करेगा व् कार्यक्रम का समापन ४ फरवरी को होगा ।
श्री गौरव तिवारी