टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/12/2022): यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटना की खबरें आती रहती है। सर्दियों के समय में घने कोहरे लगे होने के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दी में घने कोहरे के कारण होने वाले हादसे में कमी लाने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से गाड़ियों की रफ्तार को लेकर नियम लागू किए गए हैं।
बता दें कि 15 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की रफ्तार 60 किलोमीटर और हल्के वाहनों की रफ्तार 80 किलोमीटर तय की गई है। वाहनों के रफ्तार को लेकर यह नियम 15 फरवरी तक लागू रहेगा।