दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में चल रहे तीन दिवसीय (2से4दिसंबर) सत्यम वार्षिक खेल उत्सव में दूसरे दिन भूतपूर्व सांसद, पूर्व विदेश मंत्री, सफल लॉयर, मेंटोर, दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन सलमान खुर्शीद मुख्य अतिथि तथा पूर्व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा सांसद गौतम बुद्ध नगर महेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि, दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन के सेक्रेटरी तथा कोऑर्डिनेटर डॉ0 फरीद चुगताई व एनआईआई टी के वरिष्ठ सलाहकार नावेद खान सम्माननीय अतिथि रहे।
प्रधानाचार्या हीमा शर्मा व विद्यालय निर्देशिका कंचन कुमारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया
मुख्य अतिथि सलमान खुर्शीद जी ने खिलाड़ी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों में उत्कृष्टता दिखाने के लिए लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें लड़के और लड़कियों को खेलने के समान अवसर प्रदान करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा ने सरकार के खेलो इंडिया राष्ट्रीय कार्यक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय में चल रही विभिन्न अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में रिले रेस, 50 मीटर रेस, फुटबॉल, तथा बास्केटबॉल आदि मिडिल व सीनियर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने खेलों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। दूसरे दिन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनिल शर्मा, सरफराज अली आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए।