दादरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मास्ट र तेजपाल सिंह का गॉव दत्तावली हुआ स्वागत

दादरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी मास्टर तेजपाल सिंह ने अपने प्रचार की शरुआत बोडाकी-दत्तावाली गाँव से की। दत्तावली गाँव में भाजपा नेता देवा भाटी के आवास पर मास्टर जी का बहुत ही गर्म जोशी से स्वागत हुआ। स्वागत के बाद मास्टर जी ने देवा भाटी का हाल चाल भी पूछा। विगत कई दिनों से देवा भाटी चिकिन्पाक्स बीमारी से पीड़ित है। मास्टर जी ने देवा भाटी के जल्द ही ठीक होने के लिए प्रार्थना की। बोडाकी दत्तावली गाँव में प्रचार के पश्चात मास्टर जी ने पल्ला, चिठेहरा, नईबस्ती, फूलपुर, आनंदपुर, खंदेहडा, कोट, तथा कोट डेरीन आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में मास्टर तेजपाल सिंह ने क्षेत्र की जनता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया तथा मतदातों से अपने लिए वोट मांगे। मास्टर जी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के लिए राजनीति करती है। मास्टर जी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियाँ परिवारवाद की राजनीति करती है। मास्टर जी ने पिछले दस वर्षो से दादरी में विधायक पर अपने शब्दों से हमला बोलते हुए कहा की विधायक को दादरी की जनता के दुःख सुख की कोई चिंता नहीं है। पिछले 10 वर्षो से विधायक ने लखनऊ विधानसभा में एक भी प्रश्न नहीं पूछा है। इसलिए अब समय आ गया है कि क्षेत्र की जनता एक ऐसा विधायक चुनकर लखनऊ भेजे जो जनता की आवाज विधानसभा में उठा सके। सभी गाँवो में मास्टर जी को भारी बहुमत जिताने का आश्वासन मिला। जनता में भी मास्टर जी के लिए एक उत्सुकता देखने को मिली। मास्टर तेजपाल सिंह के जनसंपर्क में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी, मुकेश नागर, जयकरण भाटी, गजराज भगतजी, सुखवीर प्रधान, कर्मवीर भाटी, गुरुदेव भाटी, यशपाल बीडीसी, देवा भाटी दत्तावली, योगेन्द्र प्रधान, जितेन्द्र गुर्जर, श्यामवीर भाटी, विनोद भाटी, श्री प्रधान, हरगुलाल प्रधान, जगवंश नागर, सुषम कसाना, ओमबीर नागर, सुन्दर नागर, मांगेराम भाटी, लीलू भाटी, बलवीर मुखियां, रामे भाटी, शोमेश भाटी, अंगद भाटी, सुरेन्द्र प्रधान, लोकेश भाटी, उत्तम भाटी, रामलाल भाटी, श्यामलाल भाटी, नीलम भाटी, रामपाल सिंह, अतरसिंह, सुखवीर सिंह, चैनपाल सिंह, जोगेंद्र पाल, सोहन शर्मा, मोहन ठाकुर, रामपाल शर्मा, शोबिंद चौधरी, लीलू शर्मा, संतराम शर्मा, रामफूल ठाकुर, ओमिन्द्र जाटव, सुभाष जाटव अमित जाटव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share