Galgotias University की एनसीसी कैडेट सार्जेंट प्रज्ञा शर्मा का पैराशूट ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन

गलगोटिया विश्वविद्यालय की बीबीए की छात्रा और 31 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स प्रज्ञा शर्मा का पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयन हुआ है जिसकी ट्रेनिंग पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल आगरा में चल रही है। प्रज्ञा शर्मा एकमात्र छात्रा है जिसका सिलेक्शन उत्तर-प्रदेश राज्य से हुआ है।

इस ट्रेनिंग के लिए पूरे भारत से कुल 20 महिला कैडेट्स और 20 पुरुष कैडेट्स का चयन किया गया है। जिसमें गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रज्ञा शर्मा उत्तर-प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर रही है। विश्वविद्यालय की एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग राज्यों से प्रति वर्ष ४० कैडेट्स का चयन किया जाता है और इस २५ दिन की ट्रेनिंग के दौरान कम से कम १५०० फीट और अधिकतम ३००० फ़ीट की ऊंचाई से जंप करके पैराशूट के द्वारा लैंडिंग की जाती है इसमें बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम और प्रैक्टिस करने के बाद ही पैराशूट से सही तरीके से लैंडिंग हो पाती है।

छात्र की इस उपलब्धि के लिए गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share