सरकारी मुआवजे और नौकरी के लालच में 3,745 लोग बने किसान, जमीन खरीद-फरोख्त का हुआ खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 नवंबर 2022): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। अधिग्रहण में शामिल किसानों से लोगों ने 10 से लेकर 50 वर्गगज के भूखंड खरीद लिए हैं। जिस कारण से किसानों की संख्या बढ़ गई है। प्रशासन की जांच में सामने आया है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित कुल 1,675 लोगों के नाम और सरकारी दस्तावेज दर्ज हुए हैं। जबकि खरीदारों की संख्या 3,745 है। कई लोगों के नाम अभी सरकारी दस्तावेज में दर्ज नहीं हो पाए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की संख्या बढ़ने से नौकरी के एवज में दी जाने वाली राशि के कारण सरकार के खजाने पर अब 2 अरब रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इन गावों में सबसे अधिक खरीद-फरोख्त वर्ष 2021 में हुए। अधिग्रहण से प्रभावित छः गांवों में 2021 में 2,045 लोगों ने जमीन खरीदी, जिसमें 801 लोगों के नाम दस्तावेज में दर्ज भी हो चुके हैं। जबकि वर्ष 2022 में 1700 लोगों ने जमीन खरीदी है।

गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जिला प्रशासन 1,365 हेक्टेयर जमीन अधिगृहित कर रहा है। इसमें 1,181.2973 हेक्टेयर जमीन किसानों की है और शेष जमीन सरकारी है।।

Share