एमिटी विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में आज सीनियर छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर जहां सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, वहीं फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर लुत्फ लिया। विदित हो कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से फ्रेशर पार्टी का आयोजन नही हो पाया था, इसलिए मैनेजमेंट ने तीन बैच (2022, 2021 और 2020) की फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।
म्यूजिक बैंड की मधुर धुनि के साथ सीनियर्स ने तिलक लगाकर जूनियर्स का स्वागत किया। इस अवसर पर सीनियर और जूनियर छात्रों ने एक दूसरे के साथ मिलकर अनेकों प्रस्तुति दी।
नवागंतुक विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी में मोहक परिधानों में रैम्प वॉक किया, अपनी अनूठी कला और गीत संगीत नृत्य आदि कला प्रदर्शित किए।
इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। डीजे की धुन पर भी सभी छात्र खूब थिरके।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति डायरेक्टर जनरल डा अजय राणा रहे, डा राणा ने सभी छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। डा राणा ने कहा कि सीनियर और जूनियर छात्रों को मिलाकर, कदम से कदम मिलाकर सम्पूर्ण विकास के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर पर एमिटी के रजिस्ट्रार एके चौधरी, डीन एचएस धानी, प्रोफेसर जे एस जस्सी, फैकल्टी स्टाफ आदि मौजूद रहे।