समसारा में मना शानदार गणतंत्र दिवस समारोह
समसारा विद्यालय , ग्रेटर नॉएडा 26.01.17 (बृहस्पतिवार) – सभी भारतीयों के लिए यह दिन खास है और भावी भविष्य का निर्माण करने वाले विद्यालयों के लिए इस दिन की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है | यह दिन हमारे लोकतंत्र की गरिमा को दर्शाता है | समसारा विद्यालय में गणतंत्र दिवस का शानदार समारोह मनाया गया । जिसमें चार चाँद लगाया नन्हे मुन्नों ने जिन्होंने एक देश भक्ति गीत को बड़े ही मनमोहक और रंग बिरंगे अंदाज में सबके सामने प्रस्तुत किया । प्री – प्राइमरी से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थी गणतंत्र दिवस के समारोह को मनाने के लिए भारतीय तिरंगे के तीन रंगों की गरिमा को दर्शाती हुयी वेश – भूषा पहन कर आये थे । जिनकी मनमोहक छवि देश भक्ति की भावना से सराबोर थी । इस विशेष समारोह में भिन्न कक्षाओ के विद्यार्थियों ने देश – भक्ति के जोश और जस्बे को और अधिक बढ़ाते हुए भिन्न लेख व् कवितायेँ प्रस्तुत की । साथ ही वन्देमातरम , सारे जहाँ से अच्छा हिंदुंस्तान हमारा आदि देश भक्ति गीत भी पेश किये । इसके साथ ही कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने कन्धों से मिलते हैं कंधे गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर पूरे समां को एक अलग ही जोश से भर दिया । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उन्हें एक जागरूक नागरिक बनने की सीख दी , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को देश को तरक्की के छोर तक ले जाने के लिए प्रेरित किया और अंत में वंदे मातरम की गूंज ने पूरे विद्यालय को गुंजायमान कर दिया ।
Sent from my Sony Xperia™ smartphone