महिला सशक्तिकरण को लेकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04/11/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायधीश, गौतमबुद्ध नगर के दिशा-निर्देशन में गुरुवार, 3 नवंबर को जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में एवं महिला कल्याण विभाग के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम छोलस, दादरी में किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण, हक हमार भी तो है” बिन्दुओं के आधार पर जनसामान्य के मध्य जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा महिलाओं के अधिकारों, असमानता को दूर करने तथा बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गरिमा के साथ जीवन जीने, पोषण एवं विधिक अधिकारों, महिलाओ के विरुद्ध हिंसा के साथ-साथ सुरक्षा बनाये रखने तथा बाल विवाह को निषेधित करने के लिये लक्ष्य रखा गया है।

आगे उन्होंने भारत में वैदिक शास्त्रों में नारियों की पूजा करने के विषय में बताते हुये यह कहा गया है कि ’’यत्र नार्यस्त पूज्यंते, रमन्ते तत्र देवताः’’ अर्थात जिस कुल में नारियेां की पूजा होती है वहा दिव्य गुण, दिव्य भोग और उत्तम सन्तान होते है। भारतीय समाज में बच्चियों के जन्म होने पर लक्ष्मी का रुप दिये जाने की अवधारणा को स्वीकार किया गया है। इसके बाबजूद समाज में बालिकाओं के प्रति बहुत ही भिन्नताएं दर्शित होती है। इन्ही विभिन्नताओ एवं असमानताओं को दूर करने के लिये महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया जाना आवश्यक है।

शिविर में सिंह द्वारा महिलाओं से संबंधित कानूनों के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। पुरुष और महिलाओं को बराबरी पर लाने के लिये महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने की जरुरत है। सभी क्षेत्रों में महिलाओं के उत्थान राष्ट्र की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिये। समाज में महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार मिले। इसके अतिरिक्त उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओं, बेटी पढाओं तथा विगत वर्ष 2021 की थीम के बाबत जानकारी देते हुये बताया गया कि इस वर्ष यूनाइटेड नेशन द्वारा ’’डिजीटल जनरेशन आवर जनरेशन’’ रखा गया है।

शिविर में उपस्थित अतुल कुमार सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, शासन द्वारा महिलाओं व बच्चियों के हित में संचालित कल्याणकारी/लाभार्थी योजनाओं तथा महिलाओं को लागू होने वाले विभिन्न कानूनों के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुरक्षित मातृत्व, आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना आदि के बाबत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

शिखर ठकराल, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों, समानता का अधिकारी, भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही कविता नागर, पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं को शिक्षित करने आदि के बारे में बताया गया।

शिविर में जयहिंद कुमार सिहं, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी, अतुल कुमार सोनी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी, दादरी, गौतमबुद्वनगर, पैनल अधिवक्ता शिखर ठकराल, कविता नागर, छोलस ग्राम के प्रधान व अधिक सख्या ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Share