सावित्री बाई फुले कन्या इन्टर कॉलेज’ में ’एन0सी0सी0 गाजियाबाद ग्रुप’ द्वारा संचालित 20 जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2017 तक चलने वाले ’राष्ट्रीय एकीकरण शिविर’ (छप्ब्) के प्रथम दिन ’रस्सा खींच प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रांतों से आये एन0सी0सी0 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
शिविर के दूसरे तथा तीसरे दिन ’एकल गायन प्रतियोगिता’, ’चित्रकला प्रतियोगिता’ तथा ’एकल नृत्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसमें एन0सी0सी0 छात्रों ने अपने प्रांत की विशेष झलक प्रस्तुत की । प्रतियोगिताओं के पश्चात् ’धरोहर’ की संस्थापक तथा सी.इ.ओ. श्रीमती देवहुती मनोच्चा के द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिया गया । जिसमें उन्होंने छात्रों को कभी न हार मानकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । इसके अतिरिक्त ’कर्मचारी चयन आयोग’ के इच्छुक छात्रों का कर्नल सन्दीप शर्मा के प्रेरणाप्रद सम्भाषण के द्वारा पथ प्रदर्शन किया गया ।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ’दौड़’ ;त्नद वित जीम त्मचनइसपबद्ध का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कैम्प कमानडेण्ट कर्नल पी.पी. तिवारी ने झण्डी दिखाकर किया । जिसमें एन.सी.सी. के सभी अधिकारियों, ए.एन.ओ. सैन्य-कर्मियों तथा शिविर में आये हुए 544 एन.सी.सी. छात्रों ने भाग लिया जो कि सभी के लिए यादगार क्षण था ।