ग्रेटर नोएडा में 678 करोड़ के निवेश से बनेगी नाइट सफारी, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/10/2022): ग्रेटर नोएडा में नाइट सफारी की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। इसे लखनऊ की तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा में बनने वाली नाइट सफारी में लगभग 678 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इसके साथ ही हस्तिनापुर में जलीय और जंगल सफारी का लुफ्त भी पर्यटक उठा सकेंगे। दोनों का प्रस्ताव तैयार कर वन मुख्यालय को भेजा जाएगा। जल्द ही मुजफ्फरनगर-बिजनौर की सीमा पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड और हस्तिनापुर ईको टूरिज्म का नया केंद्र बनेगा।

वन निगम और पर्यटन विभाग के सहयोग से वन विभाग हस्तिनापुर सेंचुरी में नया कदम बढ़ाने जा रहे है। हैदरपुर वेटलैंड में पर्यटन विकास के लिए कई कार्य प्रस्तावित कर दिए हैं, साथ ही हस्तिनापुर में जलीय और जंगल सफारी शुरू कराने की तैयारी है। जैसे ही बोट उपलब्ध होंगी, इसके साथ हस्तिनापुर गंगा में वन विभाग जलीय सफारी शुरू करा देगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लेकर भी वन विभाग मुख्यालय के अधिकारी नए सिरे से योजना तैयार कर रहे हैं।

Share