नॉएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदारों ने कि या महाधरना, जारी रहेगा नेफोवा का विरोध प्रदशन

आज ग्रेटर नॉएडा वेस्ट (नॉएडा एक्सटेंशन) के त्रिमूर्ति गोलचक्कर के पास नेफोवा ने घरों के पोजेसन में हो रही देरी को लेकर महाधरने का आयोजन किया, जिसमे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के तमाम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर बुक कराये लोगों ने भारी संख्या में एकजुट होकर बिल्डर और बिल्डरों की संस्था क्रेडाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया | सालों बीत जाने के बावजूद अबतक घर नहीं मिल पाने के कारण लोगों का सब्र का बाँध अब टूट चूका है | न तो बिल्डर फ्लैट के पोजेसन की कोई निश्चित तारीख बता रहा है और न ही पोजेसन में हो रही देरी के लिए पेनल्टी देने को तैयार है | 2010-11 में करीब एक लाख लोगों ने ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के तमाम प्रोजेक्ट में घर बुक कराया था, लेकिन कुछेक को छोडकर लगभग सभी प्रोजेक्ट पर निर्माण काम बहुत धीमा है या लम्बे समय से रुका पड़ा है | कुछ प्रोजेक्ट में ही अभी तक पोजेसन दिया गया है, जिनमे कई टावर अभी भी निर्माणाधीन है और पोजेसन दिया जाना बाकी है | आज हुए प्रदर्शन के दौरान आम्रपाली, सुपरटेक, निराला, पैरामाउंट, वेदांतम, अर्थ इत्यादि तमाम बिल्डरों के फ्लैट खरीदार मौजूद रहे | नेफोवा की तरफ से धरने का प्रतिनधित्व अभिषेक कुमार, श्वेता भारती, इन्द्रिश गुप्ता, सुमित सक्सेना, रविंदर जैन, मनोज कुमार, सुखपाल सिंह, जय प्रकाश, पुनीत शर्मा, अरविन्द,सागर चौधरी, प्रीत भार्गव इत्यादि ने किया | सभी फ्लैट खरीदारों ने मिलकर यह निश्चय किया है कि आनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जब फ्लैट खरीदारों की तकलीफ से किसी राजनितिक दल को लेना देना नहीं है, तो नेफोवा भी आगे सभी फ्लैट खरीदारों से अपील करेगा कि वे अपना बहुमूल्य वोट किसी को न दे। इस मुद्दे पर नेफोवा अपना ‘नो होम नो वोट ‘ अभियान जारी रखेगा। जल्द ही क्रेडाई के दिल्ली स्थित हेड ऑफिस के सामने नेफोवा बड़ा प्रदर्शन करेगा

Share