GL Bajaj संस्थान को उत्कृष्ट प्लेसमेंट के लिए मिला अवार्ड, पुरे उत्तर भारत में किया टॉप

30 जुलाई, ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट (जीएलबीआईएमआर) को उत्तर भारत में उत्कृष्ट प्लेसमेण्ट्स के लिए सर्वोत्तम मैनेजमेण्ट इन्स्टीट्यूट का अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश के अग्रणी संस्थान इन्टीग्रेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री, नई दिल्ली द्वारा आयोजित फोर्थ नेशनल एजुकेश एंड एक्सीलेंस कन्क्लेव के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मेम्बर आफ पार्लियामेण्ट एवं मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिस्नर सतपाल सिंह के अतिरिक्त एनबीए के चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल, मेम्बर आफ पार्लियामेण्ट राजमणि पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के नेषनल सेक्रेटरी डॉ0 अनुपम हजरा आदि सम्मानीय जन उपस्थित रहे।

संस्थान की निदेशिका डॉ सपना राकेश ने संस्थान की इस उपलब्धि का श्रेय जीएल बजाज एजुकेषनल इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पंकज अग्रवाल के उत्तम एवं सफल मार्गदर्षन एवं संस्थान के योग्य एवं कुश ल शिक्षकों को दिया। डॉ सपना राकेश ने जानकारी साझा की कि जीएल बजाज संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता, श्रेष्ठ पाठ्यक्रम एवं वितरण प्रणाली, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं उत्कृष्ट प्लेसमेण्ट हेतु समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाता रहा है एवं देश के सर्वोच्च मैनेजमेण्ट संस्थानों में समय-समय पर स्थान (रैंकिंग) मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि जीएल बजाज संस्थान शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्लेसमेण्ट्स हेतु प्रतिबद्ध है।

Share