समसारा विद्यालय ने याद किया महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन को.

समसारा विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया । इस दिन उनकी उपलब्धियों और गणित के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया । प्रार्थना सभा में श्रीनिवासा रामानुजन पर एक स्पीच का आयोजन किया गया जिससे विद्यार्थी उनके जीवन से सीख ग्रहण कर अपने पथ को प्रदर्शित कर सकें और एक महान गणितज्ञ के विचारों और उनके योगदान के प्रति जागरूक हो सकें । विद्यार्थियों को रामानुजन थेओरम्स और रामानुजन सम व् रामानुजन प्राइम से अवगत कराया गया । समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने विद्यार्थियों को श्रीनिवासा रामानुजन जैसे ही महान कार्य करने और जीवन में अथक परिश्रम करने की सीख दी ।