टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/07/2022): गौतमबुद्ध जिले में 18 केंद्रों पर दो पारियों में बीएड प्रवेश परीक्षा 6 जून बुधवार को आयोजित की गई। पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी 2:00 से 5:00 बजे तक चलेगी।
परीक्षा में 7893 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए है।
रूहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसमें जहां परीक्षार्थियों की फेस की स्कैनिंग की जाएगी, वहीं पेपर, कॉपी, प्रवेश पत्र भर के बार कोड की भी स्कैनिंग कर उनका मिलान किया जाएगा।
मौके पर गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस डॉक्टर धर्मवती सिंह ने बताया कि परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।