कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ज्ञ ापन सौंपा

गोल्डन फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा पे शहर मे कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजाता सिंह को ज्ञापन सौंपा । जिसमें फाउंडेशन ने कहा है कि शहर में तेजी से विकास तो हो रहा है लेकिन विकास के साथ-साथ यहां पर दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है । कानून व्यवस्था कतजोर होने के कारण रोजाना सेक्टरो मे चोरी, चैन, स्केचिंग , व लूटपाट गुंडागर्दी की घटनाओ मे इजाफा हो रहा है। जिससे बाहर से आने वाले लोग ग्रेटर नोएडा मे आने से डरते है जिससे शहर का विकासा जितना होना चाहिए उतना पही हो रहा है। जबकि शहर में हरियाली चौड़ी सड़क सुंदरता को देखकर लोगो के मन मे शहर मे रहने की काफी मन करता है लेकिन काकनून वयवस्था कमजोर होने की वजह से शहर मे रहने से डरते हैं । सेक्टर मे रहने वाले कालेज के छात्र आये दिन शराब पीकर सेक्टर में शोरशराबा करते रहते हैं जिसकी वजह से भी सयेक्टर के लोग कॉफी परेशान है जिन पर अॅंकुश नही लगाया जा सका है। पूरे शहर में कानून व्यवस्था को दुरस्त कराने के लिये पुलिश प्रसाशन को कुछ सुझाव भी दिए।

Share