अब घर बैठे शौचालय निर्माण के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14/06/2022): सचिवों और प्रधानों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए अब प्रशासन शौचालय के निर्माण के लिए ऑनलाइन माध्यमों से आवेदन करने की सुविधा लागू कर रहा है। लोगों को शौचालय निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए विंडो ब्लॉक मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब शौचालय निर्माण का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर, साइबर कैफे कामन सर्विस सेंटर से भी ये हो सकेगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद के बाद आईडी व पासवर्ड मिलेगा।

आनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद यूनिक रिफरेंस नंबर से ट्रैकिंग व अप्रूवल की स्थिति भी जान सकेंगे।जनपद व खंड विकास अधिकारी के सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकृत व अस्वीकृत किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन को स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल या वेबलिंक SBM.GOV.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

बता दें कि शासन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के घरों में शौचालय निर्माण कराने के लिए ₹12000 की आर्थिक मदद देता है। शासन द्वारा पूर्व में निर्मित किए जा चुके शौचालय की मरम्मत कराने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए हैं।

Share