औद्योगिक भूखंड के लिए 121 आवेदन जमा, प्राधिकरण की समिति करेगी इन आवेदनों की जांच

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11/06/2022): यमुना प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना में छह भूखंडों के लिए 121 लोगों द्वारा आवेदन की गई है।

प्राधिकरण की समिति आब्जेक्टिव पैरामीटर के आधार पर आवेदनों की जांच करेगी। पैरामीटर पूरा करने वाले आवेदकों को ई-लॉटरी में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने 23 मई को छह औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली थी। योजना में आवेदन की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो चुकी है।

प्राधिकरण की समिति ऑब्जेक्टिव पैरामीटर पर जांच करेगी इसी के तहत आवेदन करने वाली कंपनियों के वित्तीय स्थिति, जमीन की कीमत के सापेक्ष भवन, मशीनरी में निवेश, रोजगार सृजन आदि पैरामीटर की जांच होगी।

Share