औद्योगिक सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने में जुटा यमुना प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17/05/2022): यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टरों के लिए जमीन खरीदने में जुटा हुआ है। प्राधिकरण इन सेक्टरों में आवंटियों को भूखंड पर कब्जा देने और सेक्टर के लिए आंतरिक विकास करने हेतु जमीन खरीद रहा है।

बता दें कि लखनऊ में 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। इसमें यमुना प्राधिकरण की करीब 10 हजार करोड़ की परियोजना का भी लोकार्पण शिलान्यास हो सकता है। इसके बाद औद्योगिक सेक्टरों में परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से बढ़ेगा।

औद्योगिक सेक्टरों में लोग भूखंड पर कब्जे की मांग कर रहे हैं ताकि विकास का काम शुरू कर सकें। सेक्टर 35 में आवंटियों को कब्जा देने के लिए प्राधिकरण किसानों से सहमति के आधार पर जमीन क्रय करने में जुट गया है।

प्राधिकरण ने सेक्टर में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 4000 वर्ग मीटर के छोटे भूखंड आवंटित किए।

किसान कोटे के भूखंड के लिए सूची जारी:
यमुना प्राधिकरण ने निलौनी, शाहपुर गांव में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 7% विकसित आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। प्राधिकरण ने इस सूची पर 15 दिन में राय मांगी है इसके बाद अंतिम सूची तैयार होगी।

Share