बोधि तरु स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस कार्यक्रम से अपनी अपनी माताओं को किया खुश

बोधि तरु स्कूल में 7 मई को मातृ दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्यो रीना गुप्ता और अतिथि ममता पाठक ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों की सभी माताओं को आमंत्रित किया गया था और उनके बच्चों ने डांस, संगीत, नाटक और बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी अपनी माताओं का मन मोह लिया और उनको मातृ दिवस की बधाइयां दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने कक्षा 3,4,5 के बच्चे जिन्होंने सभी राज्य और उनकी राजधानियों ( states and their capitals ) को प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को सुनाया और यह साबित किया कि बोधी तरु स्कूल बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देता है।

इस कार्यक्रम में माताओं के लिए भी बहुत से खेल रखे गए और उन्हें बहुत से पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया गया। सभी माताएं बहुत खुश थी और उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्या और अध्यापकों का हृदय से धन्यवाद किया।

Share