ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के यूथ कल्चरल फेस्ट “प्रतिध्वनि” में बैनेट विश्वविद्यालय के छात्रों ने बांधा समां

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर शुरू हुए “प्रतिध्वनि -यूथ कल्चरल फेस्ट ” के तहत शुक्रवार को गौड़ सिटी के राधा-कृष्ण पार्क में रंगारंग व मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बॉलीवुड गीत-संगीत पर आधारित इस कार्यक्रम में बैनेट विश्वविद्यालय के छात्रों के बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने छात्रों के प्रस्तुति की जमकर सराहना की।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने शुक्रवार शाम को राधा- कृष्ण पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के छात्रों प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफॉर्म देने के मकसद से प्रतिध्वनि का आगाज किया गया है। इससे यहां के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के प्रतिभावान छात्रों को सुनहरा अवसर मिलेगा। एसीईओ ने कहा कि प्रतिध्वनि से समाज की निगेटिविटी को खत्म करके सभी को सांस्कृतिक व सामाजिक रूप से जोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से इन मुहिम से जुड़ने की अपील की। इस दौरान बैनेट विश्वविद्यालय के छात्रों के बैंड ने देश भक्ति व बॉलीवुड गीत -संगीत से जुड़ी कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विश्वविद्यालय के छात्र रुद्राक्ष पठानिया, प्रफुल्ल त्रिपाठी, सौमिल पुरी, दक्षिता मारवाह, अभिनेंद्र सिंह, यश सक्सेना, अक्षिता त्रिवेदी, सस्मित लाल, दिव्या खंडेलवाल, अर्क प्रभ पांडेय, अनमोल सिंह, पार्थ आनंद. देवांश शर्मा और जयति झा के बैंड ने नादान परिंदे…, धुन की-धुन की लागे…, चन्ना मेरे या…बुले या..कबीरा, जय हो…आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सीके त्रिपाठी, ओएसडी अर्चना द्विवेदी, नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार व रश्मि पांडेय , गौड़ सिटी छठें एवेन्यू की प्रतिनिधि अनीता प्रजापति व ज्ञानेंद्र गुर्जर, नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान, एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी समेत बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मौजूद रहे।

Share