हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने वाले 04 हत्यारे को पुलिस ने धरदबोचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/03/2022): दिनांक 30.03.2022 को थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा 4 अभियुक्त 1- फारुक उर्फ सफी उर्फ सफिया पुत्र रहीस नि0 ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता गढ्ढा कालोनी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर, 2- आकाश पुत्र नीरज निवासी पचोकरा टूण्डला थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद हालपता करमवीर फौजी का मकान आईटीआई वाली गली ग्राम डेरिन थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धऩगर, 3- संजय पुत्र हेमराज निवासी ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता मोहित का मकान पानी टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर, 4- मोहन पुत्र अवधेश निवासी ग्राम भिखरा थाना विधूना जिला औरैया हालपता हरवीर नागर का मकान ग्राम डेरिन थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को सुत्याना कट से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण-
अभियुक्त अपने साथी अमन पुत्र रामनारायऩ नि0 हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्दनगर के साथ मिलकर बन्द पडी फैक्ट्री/कम्पनीयों में चोरी करते थे जिनको शक था कि मृतक विवेक पुत्र संजय कुमार नि0 ग्राम टिकुरी थाना वजीर गंज जिला बदायूं हाल नि0 हवीवपुर मकान रिसीपाल थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्धनगर पुलिस को चोरी करने की खबर देता है। इसी कारण दिनांक 25.03.2022 की रात्री 8.30 बजे अपाचे व स्पलेन्डर मो0सा0 पर घुमाने की कहकर ले जाकर हत्या कर शव को जलपुरा गाँव के जंगल में फेंक कर पहचान छिपाने के लिए पैट्रोल डाल कर जला दिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 26.3.22 को मु0अ0सं0 134/22 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत है । मृतक विवेक के शव की शिनाख्त उसकी माता व पिता द्वारा दिनांक 29.03.2022 को की गयी ।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ इतिहास में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

Share