राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कहा की इक्ठठे हुऐ काले धन से किसानो और मजदूरो के कर्ज माफ किये जायें

आज राश्ट्रीय लोक दल गौतमबुद्ध नगर की बैठक दादरी कार्यालय पर हुई जिसमे जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबन्दी के कारण किसानो व मजदूरो को परेषानी हुई है, इस नोटबन्दी से इक्ठठे हुऐ काले धन से किसानो और मजदूरो के कर्ज माफ किये जायें। इस सम्बन्ध मे राश्ट्रीय लोक दल पांच दिसम्बर 2016 को जनतर मनतर नई दिल्ली पर एक बडी रैली आयोजित कर रही है जिसमे जिले के सभी किसानो एवं मजदूरो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुचने को कश्ठ करे। इस मौके पर युवा रालोद जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने अपनी कमेटी को विस्तार करते हुए (1) इरफान राणा को जिला उपाध्यक्ष (2) याकुब खॉन को जिला सचिव (3) साबीर चौधरी को महासचिव (4) प्रताप चैची को जिला सचिव मनोनित किया। इस मौके पर किसान प्रकोश्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष षौकत अली चैची ने अपील की केन्द्र सरकार की ऑखे खोलनें के लिए अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर राश्ट्रीय लोक दल को मजबूत कर अपनी आवाज को बूलन्द करे। इस मौके पर हरवीर सिंह तालान, जयराम गुर्जर, मुकेष िंसंह, मो0 बाबू खां, सलीम अली, हाजी इकबाल चौधरी, हाजी मुकीम, सुलैमान खॉन, सतपाल सिंह, सुरेष षर्मा आदि मौजूद रहे।

Share