दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हुआ सहोदय मीटिंग का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11/03/2022): आज ग्रेटर नोएडा के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सहोदय एनसीआर (पूर्व) की 22वीं सामान्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, निदेशक और प्रबंधक होली मिलन के लिए एकत्र हुए। बाद में, विभिन्न स्कूलों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया गया और नए शैक्णिक सत्र के लिए योजनाकार भी रखा गया।

मेजबान स्कूल की अध्यक्ष कंचन कुमारी ने सभी का स्वागत किया और प्रिंसिपल रैना कृष्णा अत्रे ने मेहमानों को प्यार के प्रतीक के रूप में लाइव प्लांटर्स भेंट किये।

सहोदय के निदेशक और मेंटर संदीप मित्तल ने सहोदय के विज़न को साझा किया।

दीप्ति शर्मा, प्राचार्य, प्रज्ञान स्कूल जेवर ने सहोदय एनसीआर (पूर्व) के उद्देश्य को विस्तार से बताया और प्रस्तावित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। फीस रेगुलेटरी एक्ट, स्कूल ट्रांसपोर्ट की स्कूल के सामने आने वाली चुनौतियों को भी छुआ गया और संभावित समाधानों पर भी चर्चा की गई।

स्कूलों में एनईपी के क्रियान्वयन पर भी प्रकाश डाला गया। यह वास्तव में एक फलदायी बैठक थी, जिसका समापन होली मिलन के साथ हुआ।

Share