उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 की मतगणना के लिए एडवाइजरी।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10/03/2022): उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 की मतगणना के लिए एडवाइजरी।

1. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है, अतः धारा 144 के अनुपालन व मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भी सभी प्रकार के जुलूस, विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

2. मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी,काउन्टिंग ऐजेन्ट व पुलिस कर्मी तथा मीडिया के अतिरिक्त किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।

3. मतगणना परिसर के 01 किलोमीटर की परिधि को No Vehicle जोन घोषित किया गया है। अतः 01 किलोमीटर की परिधि के अंदर मतगणनाकर्मी/काउन्टिग एजेन्ट के अतिरिक्त किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा, काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल के बाहर निर्धारित पार्किंग परिसर में अपना वाहन खड़ा करेंगे।

5. मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी , पुलिस बल व मीडिया कर्मी गेट नं0 02 से प्रवेश करेंगे एवं काउंटिंग एजेंट गेट नं0 05 से प्रवेश करेंगे।

4. मतगणना हॉल में प्रत्याशी के साथ चलने वाला सुरक्षाकर्मी प्रवेश नहीं करेगा।

6. मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन ,पेजर या इस प्रकार के अन्य दूरसंचार उपकरण अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।

मतगणना को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से उपरोक्त दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

Share