आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक महिन्द ्रा के प्रतिनिधियों के साथ मिटिंग का आयोजन

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने अपनी वैश्विक संबंधों को जारी रखते हुए टेक महिन्द्रा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक एवं सी.आर.सी. विभाग के प्रमुख ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। स्वागत के उपरांत टेक महिन्द्रा के प्रतिनिधियों ने संस्थान में स्थित विभिन्न सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स (सी.ओ.ई.) में प्रशिक्षकों एवं छात्रों से उनके प्रोजेक्ट के विषय में चर्चा की। इसके उपरांत टेक महिन्द्रा के प्रतिनिधियों को आई0टी0एस द-एजूकेशन ग्रुप की कार्य संस्कृति की प्रस्तुति प्रदर्शित की गई जिसकी अतिथियों ने खूब सरहाना की।इसके उपरांत संस्थान निदेशक ने अपने व्यख्यान का प्रारंभ अतिथियों का अभिन्नदन करते हुए ये बताय कि सभी तकनिकी क्षेत्रों में आजकल प्रतिदिन नये-नये अविस्कार हो रहे है, देश की विकास की रफ्तार तेज करने हेतु तकनिकी रूप से दक्ष बहुत से इंजीनियरो की आवश्यकता है एवं केवल डिग्री के निर्धारित पाठायक्रम का अध्ययन करने से नौकरी नहीं मिलती, इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित पाठायक्रम के अतिरिक्त तकनीकी क्षेत्र में हो रहे नित नये अविष्कारों को साझना होगा तथा साथ में कम्पनियों और बाजार की मांग के अनुसार सवंम् को तैयार करना होगा जिसके लिए आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज ने विभिन्न सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स (सी.ओ.ई.) जैसे आई.ओ.एस., सिस्कॉम, साल्ट, रॉकवैल-इनस्ट्रूमेन्टेशन की स्थापना की एवं आर. सिस्टम जैसी प्रसिद्ध कंपनी के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया है। अंत में संस्थान निदेशक ने टेक महिन्द्र से आये सभी प्रतिनिधियों को उनके व्यस्थ कार्यक्रम में से बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया।

Share