विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 से संबंधित खबर।

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA/ GREATER NOIDA (21/01/2022) : *जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हुई। आज तक जनपद की तीनों विधानसभाओं में कुल 97 नामांकन प्रपत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए, जिसमें विधानसभा नोएडा के 34 , विधानसभा दादरी के 36 तथा विधानसभा जेवर के 27 नामांकन प्रपत्र सम्मिलित है। आज विधानसभा 61 नोएडा से भारतीय महासंघ पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम, पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के प्रत्याशी दीपमाला श्रीवास्तव, राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतीश, भारतीय इंसान पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी रोहित, अल हिंद पार्टी के प्रत्याशी डिबलू सिंह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी कुश कुमार श्रीवास्तव, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी शर्मेंद्र, सुनील कुमार, संजय के द्वारा अपना नामांकन किया गया तथा 1 उम्मीदवार के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया गया। इसी प्रकार आज विधानसभा 62 दादरी से बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रत्याशी विनय नागर, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशी अन्नू खान व शिवसेना के प्रत्याशी हेमंत शर्मा व मिहर सेना पार्टी के प्रत्याशी चमन सिंह के द्वारा आज अपना पुनः नामांकन किया गया एवं 4 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये गये तथा विधानसभा 63 जेवर से आज लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा, भारतीय जन जागृति पार्टी के प्रत्याशी मनोज राज, निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह, सुनील गौतम व राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के द्वारा आज पुनः में अपना नामांकन किया गया एवं 2 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया गया।

Share