पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर न्यूज़ 16/12/21

Greater Noida (16/12/2021): पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने व यातायात व्यवस्था पर सतर्क नजर रखने उद्देश्य से चिन्हित किये गए स्थानों पर लगातार सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।

थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा 05 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

पूर्व में थाना बिसरख क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जा चुके हैं।

आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी मिल रही है मदद।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और औद्योगिक इकाइयों, श्रमिकों व कामकाजी वर्ग, महिला व छात्राओं तथा आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत एक नए कदम की पहल की गई है, जिसके अंतर्गत गाजियाबाद को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित स्ट्रैटजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खेड़ा चौगानपुर चौराहा, अंतर्गत थाना ईकोटेक तृतीय पर पर 05 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सीसीटीवी कैमरों के संचालन के लिए अलग से एक कंट्रोल रूम पैनल चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया है। पुलिस द्वारा इन सीसीटीवी कैमरों से आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ ट्रैफिक गतिविधियों पर प्रभावी नजर रखने व आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।

Share