इसी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने आज ड्यूटी में तैनात कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व गैर जनपदों के पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी बिदुओं पर ब्रीफ किया।
आज दिनांक 24.11.2021 को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा दिनांक 25.11.2021 को माननीय प्रधानमन्त्री जी के जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास के दृष्टिगत होने वाली जनसभा हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान पुुलिस कमिश्नर द्वारा ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट समझाते हुये निर्देशित किया गया कि आने वाले आगन्तुकों द्वारा किसी प्रकार के शस्त्र, मादक पदार्थ, काले झण्डे इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है तथा प्रवेश द्वारों पर चेकिंग पर लगा पुलिस बल यह सुनिश्चित करे कि कोई भी बिना चेकिंग कराये प्रवेश न करे।
सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मी कार्यक्रम के 04 घण्टे पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुॅचेगें एवं शाम के 06 बजे तक ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगें। सभी ड्यूटीकर्मी अपने आईकार्ड एवं ड्यूटी कार्ड को साथ में रखेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले विशेष अतिथियों व मीडिया बन्धुओं के कार्यक्रम स्थल के विशेष पास जारी किये गये हैं जिसको दिखाने पर प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान आने वाले वाहनों को निर्गत यातायात एडवाइजरी के अनुसार निर्धारित पार्किंग में ही खडा किया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व कार्यक्रम में आने वाले आगन्तुकों के साथ मृदु व स्नेहपूर्ण व्यवहार किया जाने सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गये।
ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध पुष्पांजलि, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व ड्यूटी में लगा हुआ समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।